अजब-गजबटॉप न्यूज़मनोरंजन

मुस्लिमों का सबसे बड़ा दुश्मन: जावेद अख्तर

javed-akhtarनई दिल्ली :बॉलिवुड के मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के खिलाफ आवाज मुखर की है। उन्होंने कहा कि मैं पर्सनल लॉ बोर्ड की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। पर्सनल लॉ बोर्ड ही मुस्लिमों का सबसे बड़ा दुश्मन है।

जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं तीन तलाक को सही साबित करने के लिए ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। वे अपने ही समुदाय के सबसे बड़े दुश्मन हैं।’ आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान लॉ बोर्ड ने हलफनामा देकर तीन तलाक और बहुविवाह को जायज ठहराया है। इसी के साथ लॉ बोर्ड का कहना है कि कोर्ट पर्सनल लॉ बोर्ड के मामले में दखल नहीं दे सकता है।

सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की खंडपीठ ने खुद ही तीन तलाक पर संज्ञान लेते हुए मुख्य न्यायधीश से एक स्पेशल बेंच बनाकर सुनवाई करने की मांग की ताकि भेदभाव की शिकार मुस्लिम महिलाओं के मामलों को देखा जा सके। सुप्रीम कोर्ट में इससे पहले भी कई और याचिकाएं दायर की गई हैं। याचिका में तीन तलाक को गैर संवैधानिक और मनमाना बताया गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button