अन्तर्राष्ट्रीय
मुस्लिम धर्म प्रचारक फेतुल्ला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, तुर्की तख्तापलट मामले में
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/l_fethullah-gulen-1470466855.jpg)
अंकारा. तुर्की की एक अदालत ने अमरीका में स्वनिर्वासित जीवन बिता रहे मुस्लिम धर्म प्रचारक फेतुल्ला गुलेन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें तख्तापलट की साजिश रचने का जिम्मेदार माना गया है।
गुलेन ने इसे राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के अधिनायकवाद का एक और प्रमाण बताते हुए कहा है कि तुर्की की न्यायापालिका स्वतंत्र नहीं है। यह कार्रवाई ऐसे वक्त में की गई है जब अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी 21 अगस्त को तुर्की के दौरे पर आने वाले हैं।
अमरीका पहले ही गुलेन की प्रत्यर्पण की मांग ठुकरा चुका है। गौरतलब है कि 15 जुलाई की रात सेना के एक धड़े ने तख्तापलट का प्रयास किया था। एर्दोगन की सरकार इसके लिए गुलेन को जिम्मेदार बता रही है। तुर्की में अब तक तख्ता पलट के प्रयास के बाद हजारों लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।