उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुस्लिम महिला ने तीन तलाक के खौफ से बदला धर्म, हुआ जानलेवा हमला

लखनऊ। देशभर में तीन तलाक पर छिड़ी बहस के बीच चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यूपी के बागपत जिले के फौलादनगर गांव की युवती तीन तलाक से इस कदर भयभीत हुई कि उसने न केवल अपना धर्म बदला, बल्कि गांव के ही हिन्दू युवक से आर्यसमाज मंदिर में फेरे भी ले लिए। इससे नाराज युवती पक्ष के दो दर्जन से अधिक लोगों ने गुरुवार को कचहरी परिसर में पुलिस सुरक्षा के बावजूद नवविवाहित जोड़े पर जानलेवा हमला कर दिया। युवती के शरीर में पेंचकस घोंपकर उसे अगवा करने का प्रयास किया तो उसके पति को जमकर पीटा। बाद में दोनों ने न्यायालय में बयान दर्ज कराए।

अभी-अभी : स्वास्थ्य मंत्री के घर IT की रेड, 32 और ठिकानों पर गिरेगी गाजमुस्लिम महिला ने तीन तलाक के खौफ से बदला धर्म, हुआ जानलेवा हमला

गुरुवार को कचहरी परिसर में अफरातफरी मच गई। परिजनों के हमले से खुद खैरून और उसका पति दीपक लहूलुहान हो गए। खैरून ने पुलिस सुरक्षा में मीडिया को बताया कि सात जन्मों का रिश्ता तीन बार तलाक बोलकर झटके में खत्म कर दिया जाता है। मैं तीन तलाक को लेकर हमेशा भयभीत रहती थी। इसलिए, मैंने हिन्दू धर्म अपना लिया क्योंकि यहां गृहस्थी सुरक्षित है।

टी-20 मैच खेलने से पहले ही इस प्लेयर का लगा झटका

मैं अपने पति दीपक का सात जन्मों तक साथ दूंगी। खैरून और दीपक के वकील विनय कुमार ने बताया कि खैरून ने तीन तलाक से डरकर धर्म परिवर्तन किया है और दीपक से शादी का फैसला किया। खैरून के परिजन इस शादी के खिलाफ थे। दोनों 17 मार्च को गांव से निकल आए। खैरून के परिजनों ने दीपक समेत चार लोगों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। 24 मार्च को खैरून ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम खुशबू रख लिया और 25 मार्च को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में दीपक से शादी कर ली। हाई कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को पुलिस सुरक्षा में दोनों को न्यायालय में बयान दर्ज कराने लाया गया था। हमले में घायल दंपती का अस्पताल में उपचार कराने के बाद पुलिस दोनों को उनकी इच्छानुसार दिल्ली छोड़ आई।
 

Related Articles

Back to top button