अन्तर्राष्ट्रीय

मुस्लिम सैनिक के पिता का ट्रंप से सवाल, ‘क्या संविधान पढ़ा है आपने’

father_of_a_us_soldier_2016730_125119_30_07_2016फिलाडेल्फिया । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ अक्सर तीखी टिप्पणी कर सुर्खियों में बने रहते हैं। ट्रंप की इस विचारधारा को लेकर पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी सैनिक के पिता ने उनपर जमकर निशाना साधा है।

इराक युद्ध में मारे गए इस सैनिक के पिता ने कहा कि ट्रंप अल्पसंख्यक समुदाय का सम्मान नहीं करते हैं। उनके विचार विभाजनकारी हैं। खिज्र खान ने ट्रंप से पूछा कि क्या उन्होंने कभी अमेरिका का संविधान पढ़ा है?

खिज्र, हुमांयू एस एम खान के पिता हैं, जो उन दस अमेरिकी मुसलमानों में शामिल हैं जिन्होंने अमेरिका की सेना में काम किया। हुमांयू इराक युद्ध के दौरान मारे गए थे।

खिज्र ने डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को जिताने की अपील करते हुए ये बात कही। इस दौरान खिज्र ने रिपब्लिकन उम्मीदवार पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि ट्रंप अमेरिका की जनता से कहते हैं कि उनपर विश्वास करें। खिज्र ने कहा कि मैं ट्रंप से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने कभी संविधान पढ़ा है?

अगर नहीं पढ़ा तो मैं उन्हें इसकी कॉपी उपलब्ध करवा सकता हूं। संविधान में सभी के लिए बराबर कानून, सभी के लिए सुरक्षा की बात कही गई है। खिज्र की इन बातों को जनता का समर्थन मिला।

खिज्र यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ‘हम दीवार बनाकर और विभाजनकारी विचारों से समस्याओं का हल नहीं कर सकते’।

 

Related Articles

Back to top button