व्यापार

मुहूर्त ट्रेडिंगः निफ्टी 7825 पर बंद, सेंसेक्स 123.7 अंक उछला

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
BSEनई दिल्लीः संवत 2072 का आगाज हो गया है। इस मौके पर एनएसई और बीएसई पर दिवाली के उपलक्ष्य पर मुहूर्त ट्रेडिंग हुई। मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर घरेलू बाजारों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आज की इस तेजी में सेंसेक्स 25900 के पार निकला, तो निफ्टी 7850 के करीब पहुंचा था। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ 12,988.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी बढ़कर 11,211 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब हुए हैं। रियल्टी, कैपिटल गुड्स, फार्मा, पावर, मेटल और बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार में बढ़त दिखी है। बीएसई के रियल्टी, कैपिटल गुड्स, फार्मा, पावर, मेटल और बैंकिंग इंडेक्स में 2.2-0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 16,983.75 के स्तर पर बंद हुआ है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 123.7 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 25,867 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 41.7 अंक यानि 0.5 फीसदी बढ़कर 7,825 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,945 का ऊपरी स्तर बनाया, तो निफ्टी 7,848 तक पहुंचने में कामयाब हुआ। आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, यस बैंक, बीपीसीएल, सन फार्मा, एलएंडटी, टाटा स्टील, बीएचईएल, कोल इंडिया, ल्युपिन, हिंडाल्को और वेदांता सबसे ज्यादा 2.5-1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि ग्रासिम, भारती एयरटेल, हीरो मोटो, आईटीसी, एनटीपीसी, बजाज ऑटो और ओएनजीसी जैसे दिग्गज शेयर 1.3-0.2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में डेन नेटवर्क्स, हैथवे केबल, ईएनआईएल, वक्रांगी और महिंद्रा हॉलिडेज सबसे ज्यादा 14.9-5.4 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में जी मीडिया, जेएमटी ऑटो, बटरफ्लाय, ओडिशा स्पॉन्ज और गणेश हाउसिंग सबसे ज्यादा 9-7.1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।

Related Articles

Back to top button