अन्तर्राष्ट्रीय
मून ने नेपाल को दी शांतिपूर्ण मतदान के लिए बधाई
संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने संविधान सभा के लिए शांतिपूर्ण और सफल मतदान कराए जाने के संबंध में बुधवार को नेपाल को बधाई दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक उनके प्रवक्ता द्वारा जारी वक्तव्य के मुताबिक मून ने कहा कि मतदान ने शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के प्रति नेपाली जनता के दृढ़ निश्चय को दिखाया है। वक्तव्य के मुताबिक ‘‘नए संविधान सभा के पास संविधान को पूरा करने की ऐतिहासिक जिम्मेदारी होगी इसने अब तक शांति प्रक्रिया के लिए प्रभावशाली बढ़त बनायी है और जिसके कारण राष्ट्रीय वार्ता और वास्तविक मेल को बढ़ावा मिलेगा।’’ इसके अतिरिक्त मून ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र नेपाल के शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक और उन्नतिशील भविष्य की तरफ इसके कदम को समर्थन देने के लिए वचनबद्ध रहा है।