राज्यराष्ट्रीय

मूर्ति विसर्जन को लेकर आजमगढ़ में भिड़े पुलिस-ग्रामीण

Durga visarjanआजमगढ़। जिले में शनिवार को मूर्ति विसर्जन को लेकर जिद्द कर रहे भक्तों पर पुलिस ने लाठीचार्ज करने के साथ ही हवाई फायरिंग भी की, जिस पर लोगों ने पुलिस के वाहनों में आग लगा दी। इलाके में तनाव की स्थिती है, जिसके मद्देनज़र भारी पुलिस बल और पीएसी को तैनात कर दिया गया है। शाम को लगभग चार बजे कमौली गांव के लोग मूर्ति विसर्जन के लिए जाने के लिए निकले थे कि पुलिस वहां पर पहुंच गई और पुलिस और उनमें रास्ते को लेकर कहासुनी हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों को नहर के रास्ते से प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए कहा, जिस पर ग्रमीणों ने गांव में बने नए रास्ते से जाने की जिद्द की। इस पर पुलिस और उनमें झड़प हो गई। पुलिस ने भक्तों को समझाया पर वे नहीं माने तो पुलिस ने हवाई फायरिंग करते हुए हवा में फायरिंग भी की। इस पर हालत और भी बिगड़ गए। श्रद्धालुओं ने पुलिस के वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए किसी तरह स्थिती को काबू में किया। फिलहाल, स्थिती अब भी तनावपूर्ण बताई जा रही है। भारी पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button