ब्रेकिंगलखनऊ

मूसलाधार बारिश ने बरपाया कहर कच्चे मकान गिरे

लखनऊ : मोहनलालगंज क्षेत्र में प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया दो दिन से लगातार हो रही बारिश में किसानों की फसले पानी से डूब गई कई घर बारिश की वजह से ढह गए लेकिन बच्चों की स्कूल में छुट्टी हो जाने से काफी राहत मिली मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में दो दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जगह जगह पर जलभराव की समस्या आ रही है।

मोहनलालगंज में सिद्ध पीठ काले बीर बाबा मंदिर में जल भराव होने से श्रद्धालुओं को दर्शन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा मोहनलालगंज की कृषि रक्षा इकाई में भी जल भराव होने से किसानों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। इसी तरह और भी कई जगह जलभराव होने से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। वहीं कई घर भारी वर्षा के चलते धराशाई हो गए जिनमें मऊ गांव के राममिलन पुत्र मोहनलाल व सियाराम कश्यप पुत्र रामआसरे कश्यप का मकान बारिश के चलते ढह गया वही मोहनलालगंज में संजय रावत का भी मकान भारी बारिश के चलते ढह गया सूचना मिलते ही मोहनलालगंज उप जिलाधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और पीड़ितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। सूचना पाकर प्रधान प्रतिनिधि सुजीत कुमार पांडे भी मौके पर पहुंचे वही भारी बारिश के चलते किसानों की फसलें भी जलमग्न हो गई किसानों ने बताया कि पानी की वजह से फसलों को काफी नुकसान हो गया है वही बारिश के चलते लोग घरों में ही कैद हो गए।

Related Articles

Back to top button