उत्तर प्रदेशब्रेकिंग

मृतक के परिजनों से अभद्रता पर अमेठी के डीएम प्रशांत शर्मा हटाये गये

लखनऊ : अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा मृतक के परिजनों से अभद्रता करने के मामले में हटा दिया गया है। सोशल मीडिया पर डीएम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपना आपा खोते और बदसलूकी करते नजर आ रहे थे। उनके व्यवहार पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की थी। गौरतलब है कि इससे पहले भी आईएएस अधिकारी प्रशांत शर्मा दंडित किये जा चुके हैं। बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बातचीत के दौरान अमेठी के डीएम आपा खो बैठे और परिजनों से अभद्रता कर बैठे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, डीएम ने खुद ऐसे आरोपों को निराधार बताया।

उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई से पूरा परिवार संतुष्ट है और जो वीडियो चल रहा है वह एडिट किया हुआ है।वहीं दूसरी ओर वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने डीएम को संवेदनशील होने की सलाह दी थी। ईरानी ने कहा था कि हम जनता के सेवक हैं शासक नहीं।

Related Articles

Back to top button