मृत्युदंड हटाने पर चीन कर रहा विचार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/10/china-flag.jpg)
बीजिंग। दुनिया में हर साल सबसे ज्यादा मौत की सजाएं देने के लिए मानवाधिकार समूहों की आलोचना का शिकार बनने वाला चीन अब नौ अपराधों के लिए मौत की सजा को हटाने पर विचार कर रहा है। इन अपराधों में हथियारों एवं परमाणु सामग्री की तस्करी भी शामिल है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, आपराधिक कानून में संशोधन का मसौदा चीनी संसद, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति को आज सौंपा गया ताकि सत्र के दौरान इसपर पहली चर्चा हो सके। जिन नौ अपराधों के लिए मौत की सजा हटाए जाने का प्रस्ताव है, वे अपराध हैं- हथियारों, युद्ध सामग्री, परमाणु सामग्री या नकली मुद्रा की तस्करी, नकली मुद्रा बनाना, धोखाधड़ी से धन जुटाना, किसी व्यक्ति को वेश्यावृत्ति में जबरन डालना या किसी व्यक्ति के लिए इसका प्रबंध करना, किसी कमांडर या व्यक्ति को उसके कर्तव्य निवर्हन से रोकना और युद्धकाल में दूसरों को बहकाने के लिए अफवाहें उड़ाना। यह कदम अमेरिका के मानवाधिकार समूह दुई हुआ की उस रिपोर्ट के बाद उठाया जा रहा है, जिसमें कहा गया था कि पिछले साल चीन में लगभग 2400 लोगों को मौत की सजा दी गई। फाउंडेशन ने कहा था कि यह संख्या वर्ष 2012 की संख्या से 20 प्रतिशत कम थी जबकि वर्ष 2002 में दी गई मौत की सजाओं की संख्या (12000) का यह एक अंश मात्र थी। एजेंसी