उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिलखनऊ

UP में बाहुबलियों पर कसा जा रहा है शिकंजा, हो रही है शिफ्टिंग

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में अब राज्य की राजनीति में बदलाव आ रहा है। दरअसल अब बाहुबलियों के बुरे दिन प्रारंभ हो गए हैं। दरअसल जेल में बंद कुछ बाहुबलियों के कारागार बदले गए हैं इनमें जहां अतीक अहम शामिल हैं वहीं मुन्ना बजरंगी का भी नाम है। मिली जानकारी के अनुसार बाहुबली मुन्ना बजरंगी को पीलीभीत की जेल में भेजा गया है। तो दूसरी ओर अतीक अहमद को इलाहाबाद से देवरिया जेल भेज दिया गया वहीं मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी को लखनऊ से बांदा जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: TMC में हुए दाखिल अमित शाह को भोजन कराने वाले

UP में बाहुबलियों पर कसा जा रहा है शिकंजा, हो रही है शिफ्टिंग

मुख्तार अंसारी ने इस बदलाव के बाद अपनी जान को खतरा बताया था। उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की थी कि वे उन्हें सुरक्षा कवर प्रदान करें। तीन बाहुबलियों के अलावा अन्य में शेखर तिवारी,मौलाना अनवारूल हक,मुकीम उर्फ काला,उदयभान सिंह उर्फ डाक्टर, टीटू उर्फ किरनपाल,राकी उर्फ काकी और आलम सिंह शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री बनाना असंवैधानिक – धर्मेंद्र यादव

जेल में बंद बाहुबलियों के कारागार बदले जाने पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई बाहुबलियों के गुर्गों द्वारा सक्रियता रखी जाती है यदि इन लोगों को पुरानी जेलों में रखा जाता है तो फिर इनकी अपराध में सक्रियता की संभावना अधिक रहती है। यही नहीं जो लोग आगरा के वाराणसी के और बरेली के मानसिक चिकित्सालयों में भर्ती हैं उनकी जानकारी ली जा रही है। जेल प्रशासन द्वारा मानसिक चिकित्सालयों को लेकर उनके स्वास्थ्य की स्थिति मांगी है इसमें विचाराधीन कैदियों को लेकर भी जानकारी मांगी गई है।

Related Articles

Back to top button