लाइफस्टाइल डेस्कः फेस्टिव सीजन में हेयरस्टाइल और मेकअप सही होना ज़रूरी है ताकि आपको परफेक्ट लुक मिल सके:
हेयरस्टाइल के चार तरीके…
साइड प्लेट
यानी एक ओर की गई चोटी। फिशबोन प्लेट भी ट्राई कर सकती हैं। एथनिक ड्रेस के साथ ये खूब फबेगी। रोल्स या फिर कर्ल्स इस मौके पर न करवाएं, क्योंकि बालों में नमी आने की वजह से वह जल्दी खराब हो जाएंगे। बालों को नेचुलर ही रहनेदें और चोटी बांधकर रखें।
हेयरबन प्रेफर
फेस्टिवल सीजन में पार्टी में जा रही हैं तो हेयरबन प्रेफर करें। खासतौर से जब आप गरबा या डांडिया खेलने जा रही हैं, क्योंकि डांस करते वक्त बाल बंधे रहने जरूरी हैं। इससे आपको बाल संभालने नहीं पड़ेंगे। खुले बालों का हेयरस्टाइल न अपनाएं, क्योंकि ऐसा करने से वह रूखे जल्दी होते हैं।
बंदाना
जिन लड़कियों के बाल छोटे हैं, वह बंदाना सिर पर ट्राई कर सकती हैं। इस स्टाइल को अपनाने से आपको बंजारन लुक मिलती है। एथनिक ड्रेस पहनकर कंटेम्प्ररी लुक देना चाहती हैं तो इस स्टाइल को अपनाएं।
परांदा
एथनिक ड्रेस के साथ परांदा बालों में खूब जंचता है। कलरफुल परांदा अपनी चोटी में सजा सकती हैं। इससे बाल बंधे भी रहेंगे और उन्हें डिफरेंट लुक भी मिलेगा, जो एथनिक ड्रेस के साथ सूट करेगा।