अन्तर्राष्ट्रीय

मेक्सिको: तेल पाइपलाइन में हुए धमाके से अब तक 73 लोगों की मौत, 74 घायल

Mexico explosion एक तेल पाइपलाइन में हुए धमाके में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई और 74 लोग घायल हो गए। माना जा रहा है कि हिडालगो राज्य के तलाहुलिलपान शहर में संदिग्ध तेल चोरों ने पाइपलाइन को तोड़ दिया था, जिसके बाद शुक्रवार रात यह धमाका हुआ।

मेक्सिको में एक तेल पाइपलाइन में हुए धमाके में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई और 74 लोग घायल हो गए। माना जा रहा है कि हिडालगो राज्य के तलाहुलिलपान शहर में संदिग्ध तेल चोरों ने पाइपलाइन को तोड़ दिया था, जिसके बाद शुक्रवार रात यह धमाका हुआ। पाइपलाइन में उस समय आग लग गई, जब कई लोग वहां लीक हो रहे तेल को इकट्ठा कर रहे थे। इस दौरान सशस्त्र बल भी वहां मौजूद थे। हिडालगो के गवर्नर उमर फयाद ने कहा कि धमाके के बाद आग लग गई। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रेडर ने इस हादसे के बाद ईंधन चोरी को रोकने के लिए उपाय करने का संकल्प लिया है।

उन्होंने 27 दिसंबर को एक कार्रवाई शुरू की थी और पाइपलाइन को अस्थायी तौर पर बंद करने के आदेश दिए थे, ताकि तेल चोरी को रोक कर भारी कर्ज में डूबी राज्य की तेल कंपनी पेट्रोलियोस मेक्सिकैनोस (पेमेक्स) को हो रहे अरबों डालर के नुकसान से बचाया जा सके, सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री अलफोंसो दुरैजो ने कहा कि वहां बहुत ज्यादा लोग थे और समस्या से बचने के लिए सेना व सैन्य कर्मियों को वहां से हटा लिया गया था। उन्होंने कहा कि जब वे (सुरक्षाकर्मी) वहां से हट रहे थे, तभी धमाका हो गया। मेक्सिको सरकार के मुताबिक तेल चोरी के कारण बीते साल मेक्सिको को 210 अरब रुपये का नुकसान हुआ था। दिसंबर में मेक्सिको के राष्ट्रपति बनने वाले एंड्रेस मैनुएल लोपेज़ ओब्राडोर ने तेल चोरी के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है। यहां की सरकारी तेल कंपनी पेमेक्स ने अपने बयान में कहा कि ये आग पाइपलाइन में अवैध ढंग से छेद किए जाने की वजह से लगी है. पाइपलाइनों की सुरक्षा के लिए हज़ारों मरीन सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया।

Related Articles

Back to top button