मेक्सिको: भूख-प्यास से तड़पते बांग्लादेश और श्रीलंका के 68 प्रवासी मिले
मेक्सिको में भूख-प्यास से तड़पते बांग्लादेश और श्रीलंका के 68 प्रवासी मिले हैं। संघीय पुलिस के मुताबिक ये सभी तटवर्ती प्रांत वेराक्रूज में एक राजमार्ग पर भटक रहे थे। संघीय जन सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को बताया कि ये प्रवासी अमेरिकी सीमा तक पहुंचने के प्रयास में एक लंबी और बेहद जटिल यात्रा पर निकले थे। प्रवासियों ने अधिकारियों को बताया कि वे 24 अप्रैल को कतर के हवाई अड्डे से निकले और विमान से तुर्की व कोलंबिया रवाना हुए। वे वहां से इक्वाडोर, पनामा और ग्वाटेमाला होते हुए मेक्सिको पहुंचे। अमेरिका और मेक्सिको के बीच इन दिनों प्रवासी संकट बढ़ गया है।
प्रवासियों ने बताया कि मेक्सिको में एक बार उन्होंने नौकाओं पर सवार होकर कोटजाकोलकोस नदी की यात्रा की। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्होंने नौका से नदी की यात्रा क्यों की थी क्योंकि यह नदी अमेरिकी सीमा के आसपास कहीं भी नहीं जाती।