अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

मेक्सिको में बाढ़ से सौ से अधिक लोगों की मौत

mmmअकापुल्को । मेक्सिको में भारी बारिश के कारण आई बाढ और भूस्खलन से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हैं। गृह मंत्री मिगुएल एंजेल ओसोरियो चोंग ने भूस्खलन और बाढ से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में से एक अकापुल्को से यह दुखदायी सूचना दी। चोंग ने बताया कि भूस्खलन में 101 लोगों की मौत हुई है और 68 लोग लापता हैं।
मेक्सिको में मेनुएल और इंग्रिड नामक भयंकर तूफानों के कारण भारी तबाही हुई है। इससे हजारों घर नष्ट हो गए हैं और शहरों में पानी भर गया है। तूफान के कारण गुएरेरो राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और यहां कम से कम 65 लोग मारे गए हैं। चोंग ने कहा कि अधिकारी पुलिस के उस हेलीकॉप्टर की तलाश कर रहे हैं जो ला पिंटाडा में लोगों के बचाव कार्य में लगा हुआ था। हेलीकॉप्टर गत गुरूवार से गायब है और चालक दल के सदस्य लापता हैं। जिससे अशंका व्यव्त की जा रही है कि यह हेलीकॉप्टर कही दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

Related Articles

Back to top button