मेक्सिको सिटी: कुंए से बरामद हुए 44 शव, छोटे-छोटे टुकड़ों में हुए बरामद
मेक्सिको सिटी । मेक्सिको सिटी में 44 लोगों के शव बरामद किए हैं। ये शव जलिस्को के पास कुंए में बरामद किए हैं। इसके बाद से हड़कप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये शव ब्लैक बैग में छोटे-छोटे टुकड़ों में छिपे हुए थे।
जैसी ही स्थानीय लोगों को यहां से बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। अभी भी कुछ शव की खोज की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जितने भी शव बरामद किए हैं वह टुकड़ों में कटे हुए हैं और उन्हें जोड़ कर पहचानने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय संगठन ने की सरकार से अपील
एक स्थानीय संगठन ने गायब हुए लोगों को ढूढंने के लिए सरकार से अपील की है। उन्होंने कहा है कि सरकार को वहां पर कुछ और विशेषज्ञों को भेजना चाहिए, ताकि ऐसे लोगों से को ढूंढ़ा जा सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय फोरेंसिक विभाग के पास इस ऑपरेशन को खत्म करना की कार्यक्षमता नहीं है।
इससे पहले भी शवों की हुई थी खोज
इससे पहले भी मेक्सिकों सिटी में कई शवों को बरामद किया गया था। इस साल में शवों को खोजने की यह दूसरी घटना है। बता दें कि जलिस्को सिटी मेक्सिको के सबसे हिंसक ड्रग गिरोहों में से एक है।
2014 में लापता हुए थे 43 छात्र
मेक्सिको में साल 2014 में 43 छात्र लापता हुए थे। इसके बाद सरकार ने गायब हुए छात्रों की खोजबीन की जा रही है।