राष्ट्रीय
मेक इन इंडिया’ के लिए फिक्की में प्रकोष्ठ स्थापित
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किया गया ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को मदद देने के लिए इनवेस्ट इंडिया ने एक समर्पित ‘निवेशक सुविधा प्रकोष्ठ’ स्थापित किया है। यह प्रकोष्ठ संभावित निवेशकों की सभी जिज्ञासाओं का समाधान करेगा और उन्हें जरूरी सहायता देगा। इनवेस्ट इंडिया एक साझा उपक्रम है। इसे औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, राज्य सरकारों और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने मिलकर स्थापित किया है। फिक्की ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा, ”जिज्ञासाओं का समाधान अब मेकइनइंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है, जिसे 25 सितंबर को विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच किया था।” एजेंसी