राष्ट्रीय
मेक इन इंडिया पर जेटली-राजन आमने-सामने
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की मोदी के प्रिय कार्यक्रम मेक इन इंडिया की आलोचना को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह भारत में कम लागत पर अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पादों के विनिर्माण की क्षमता से जुड़ा है। इसका इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि इन उत्पादों की बिक्री भारत में होगी या विदेश में। इससे पहले इस महीने राजन ने मेक इन इंडिया अभियान के संबंध में आगाह करते हुए कहा था कि इसकी भूमिका चीन के निर्यातोन्मुख आर्थिक वृद्धि के मॉडल जैसी दिखती है जबकि भारत का अभियान भारत के लिए बनाओ (मेक फॉर इंडिया) होना चाहिए जो घरेलू बाजार पर केंद्रित हो। राजन ने कहा था कि विनिर्माण जैसे क्षेत्र को केवल इस लिए नहीं चुन लिया जाना चाहिए कि वह चीन में सफल रहा। एजेंसी