मेगन ने वजन घटाने के लिए छोड़ी ब्रेड
लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री मेगन फॉक्स ने दूसरी गर्भावस्था के दौरान बढ़े वजन को कम करने के लिए एक संतुलित आहार अपनाया लिया है। ‘टीनेज म्यूटन्ट निन्जा टर्टल्स’ की नायिका मेगन (28) अपनी दूसरी संतान बोधी को जन्म देने के बाद वापस पुरानी छरहरी काया में लौट आई हैं। उनकी दूसरी संतान का जन्म पांच माह पहले ही हुआ है लेकिन वह स्वीकारती हैं कि इस बार पहले जैसी काया पाना बहुत मुश्किल था। वेबसाइट ‘कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ के अनुसार मेगन ने कहा ‘‘मैं आपको बता दूं कि पहली गर्भावस्था के समय मैंने कुछ नहीं किया था। मैं खुशकिस्मत थी और छोटी भी थी और दूसरी गर्भावस्था में यह पहले जैसा नहीं था। मुझे अपने आहार से ब्रेड दरकिनार करनी थी। यह ठेठ तरीका है लेकिन मैं प्रोटीन युक्त कम कार्बोहाइड्रेट कम मीठे वाला आहार ले रही हूं।’’ उन्होंने कहा ‘‘यह एक तरह से भद्दा है लेकिन मैं यही कर रही हूं।’’