ज्ञान भंडार

मेगा प्रोजेक्ट बदलेंगे शीतकालीन राजधानी की तस्वीर

acr468-565cab4fea02belectricity-billशीतकालीन राजधानी जम्मू के लिए साल 2016 के कई मायने हैं। दरअसल नए साल में शहर की तस्वीर और सौंदर्य भी तो नया होना है। कई मेगा प्रोजेक्टों के अगले साल सरकार ने पूरा करने की समयावधि निर्धारित की हुई है।

इनमें तवी नदी में कृत्रिम झील परियोजना, बिजली का आरएपीडीआरपी प्रोजेक्ट, बिक्रम चौक फ्लाई ओवर प्रोजेक्ट और नया विधानसभा परिसर का निर्माण कार्य शामिल है।

इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद शीतकालीन राजधानी का सौंदर्य तो बढे़गा ही, साथ में पर्यटन, यातायात को सुचारु बनाने से लेकर बिजली आपूर्ति में भी सुधार होगा।

तवी कृत्रिम झील परियोजना करीब 69.70 करोड़ की राशि से तैयार की जा रही है। जम्मू शहर के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने और शहर के सौंदर्य को बढ़ाने के लिहाज से अति प्रतिष्ठित इस परियोजना को पूरा करने के लिए सरकार ने निर्माण एजेंसी को 31 मार्च, 2016 तक की समयावधि दी हुई है। इस परियोजना पर पिछले कई साल से रियासत की सरकारों से लेकर जनता की नजरें हैं।

बिक्रम चौक फ्लाई ओवर परियोजना

बिक्रम चौक से कान्वेंट स्कूल गांधीनगर तक 95 करोड़ की राशि से फ्लाई ओवर निर्माण की परियोजना पर काम इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है।

करीब 1.3 किलोमीटर लंबे फ्लाई ओवर निर्माण के लिए सरकार ने 31 दिसंबर 2016 तक निर्माण कार्य पूरा करने की समयावधि निर्धारित की हुई है। परियोजना के पूरा होने के बाद यातायात जाम से लेकर यातायात को सुचारु बनाने में काफी मदद मिलेगी।

बिजली ढांचे की मजबूती को आरएपीडीआरपी प्रोजेक्ट

रियासत में करीब 1665 करोड़ की राशि से केंद्रीय प्रायोजित परियोजना आरएपीडीआरपी के तहत बिजली ढांचे को मजबूत करने का कार्य जोरशोर से चल रहा है।

शीतकालीन राजधानी जम्मू में उपमुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह ने निर्माण एजेंसी इरकान इंटरनेशनल को 31 मार्च 2016 तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं। परियोजना के पूरा होने के बाद गर्मियों में शीतकालीन राजधानी में होने वाली बिजली कटौती से राहत मिलेगी।

104 करोड़ की नई विधानसभा परिसर परियोजना

वर्तमान में विधानसभा सचिवालय के करीब ही 104 करोड़ की राशि से नई विधानसभा परिसर परियोजना पर निर्माण कार्य चल रहा है। रियासती सरकार ने इस परियोजना को पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसी जेकेपीसीसी को 31 दिसंबर 2016 तक का समय दिया हुआ है।

परियोजना के पूरा होने के बाद रियासत को सभी सुविधाओं से सुसज्जित विधानसभा परिसर मिलेगा। ऐसे परिसर देश के कुछ राज्यों में ही हैं।

जम्मू-अखनूर-पुंछ सड़क चौड़ीकरण परियोजना शुरू होगी

प्रधानमंत्री की राज्य पुनर्निर्माण योजना के तहत आवंटित पैकेज की 5100 करोड़ की राशि से नए साल में जम्मू-अखनूर-पुंछ हाईवे चौड़ीकरण परियोजना पर निर्माण कार्य शुरू होगा। इस परियोजना के शुरू होने से अति व्यस्त इस सड़क की तस्वीर बदलेगी।

 

Related Articles

Back to top button