अजब-गजबफीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

मेघालय में एनडीए की सरकार : कॉनराड संगमा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

शिलांग। मेघालय में एनपीपी के कॉनराड संगमा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और मणिपुर के उपमुख्यमंत्री शामिल थे। इस सरकार में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के अध्यक्ष डोनकूपर रॉय विधानसभा अध्यक्ष होंगे। संगमा ने रविवार शाम राज्यपाल से मुलाकात की और 60 सदस्यीय विधानसभा में 34 विधायकों के समर्थन के साथ राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।
34 विधायकों में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के 19, यूडीपी के छह, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) के चारए हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) और भाजपा के दो-दो और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं। इसके साथ कांग्रेस के 10 सालों के राज को समाप्त करते हुए राज्य में पहली बार एनडीए का शासन स्थापित हो गया। कॉनराड संगमा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा के बेटे हैं। पश्चिम गारो हिल्स जिले के सेलसेल्ला विधानसभा सीट से 2008 में एनसीपी के टिकट पर विधायक बनें थे। 2008 में वित्त मंत्री, 2009 से 2013 तक विधानसभा में नेता विपक्ष, 6 जनवरी 2013 को एनसीपी से अलग होकर पीए संगमा ने एनपीपी बनाई थी। 2016 के लोकसभा के उपचुनाव में संगमा तुरा लोकसभा सीट से एनपीपी के सांसद चुने गए। 40 साल के कॉनराड संगमा लंदन से एमबीए की पढ़ाई की है, भाई जेम्स संगमा विधायक है, बहन और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अगाथा संगमा दक्षिण तुरा से विधायक हैं।

Related Articles

Back to top button