उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

मेडिकल कॉलेज का फरमानः लड़कियों के जींस, लेगिन और टॉप पहनने पर रोक

jeans11-22-10-2016-1477123573_storyimageकेरल के तिरुअनंतपुरम स्थित एक सरकारी कॉलेज ने छात्राओं के लिए एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। उसमें छात्राओं को शॉर्ट टॉप, जीन्स, लेगिन, चप्पल और आवाज करने वाले गहने न पहने को कहा गया है।

इतना ही नहीं, छात्रों को भी कक्षाओं में और मरीजों से मिलते समय इन निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

छात्राओं से कहा गया है कि कक्षाओं में तथा मरीजों से मिलते वक्त शार्ट टॉप, जीन्स, लेगिन, चप्पल और आवाज वाले आभूषण नहीं पहने बल्कि चूडीदार पाजामा या साड़ी पहनें।

इस संबंध में दिशानिर्देश गुरुवार को त्रिवेन्द्रम मेडिकल कॉलेज के प्रधानाध्यापक ने जारी किया। निर्देश में स्टूडेंट्स को साफ-सुथरे कपड़े पहनने को कहा गया।

इस फरमान पर विवाद होने के बाद मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने अपनी सफाई में कहा कि नए स्टूडेंट्स के लिए ऐसे निर्देश हर साल जारी किए जाते हैं। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कुछ ही स्टूडेंट्स इस ड्रेस कोड का फॉलो नहीं कर रहे हैं अन्यथा अधिकतर स्टूडेंट्स इसका पालन कर रहे हैं।

उप प्रधानाचार्य ने कहा कि क्लास और मरीजों से मिलते समय ही इस ड्रेस को मानना है। स्टूडेंट्स इससे इतर अपने मन मुताबिक कपडे़ पहन सकते हैं।

 
 
 

Related Articles

Back to top button