उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़
मेडिकल कॉलेज से आठ सीनियर रेजीडेंट ने दिया इस्तीफा,
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के आठ सीनियर रेजीडेंटों (एसआर) ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा पर कॉलेज प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया तो दो एसआर काम पर वापस आ गए। कॉलेज प्रशासन ने छह एसआर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। जल्द ही इनकी जगह नई तैनाती की तैयारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि एसआर अस्पताल में काम नहीं कर रहे थे। दबाव बनाया गया तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
दरअसल बीमारियों के मौसम में हैलट में मरीजों की संख्या बढ़ने से सीनियर डॉक्टर, एसआर और जूनियर डॉक्टरों पर काम का बोझ ज्यादा बढ़ गया है। सीनियर डॉक्टर और जूनियर डॉक्टर तो काम कर रहे हैं लेकिन मेडिसिन विभाग के एसआर लगातार लापरवाही बरत रहे थे। कई बार सीनियर डॉक्टरों ने शिकायत की थी कि एसआर समय से अस्पताल नहीं आ रहे हैं। 19 सितंबर को मेडिसिन की नोडल अधिकारी प्रो. रिचा गिरी ने सभी एसआर को बुलाकर ठीक से काम करने की नसीहत दी। इस पर एसआर ने ज्यादा काम का हवाला देना शुरू कर दिया। प्रो. गिरी ने एसआर को वार्ड राउंड न करने की छूट दे दी लेकिन उनकी कार्यशैली में बदलाव नहीं आया। बुधवार को एसआर ने प्रो. गिरी से बात की और थोड़ी देर बाद आफिस में अपना इस्तीफा दे दिया। सूचना पर प्रिंसिपल ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा था। गुरुवार दोपहर तक एसआर डॉ. मयूरी और डॉ. आराधना काम पर लौट आईं लेकिन अन्य छह एसआर इस्तीफे पर अड़े रहे। प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार ने कहा कि एसआर काम नहीं करना चाह रहे थे। इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।