रोहतक: साध्वी से यौन शोषण के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे बाबा राम रहीम पेट के दर्द के चलते मेदांता से इलाज के बाद गुरुवार शाम को सुनारिया जेल पहुंच गए हैं। बाबा को कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुग्राम से रोहतक जेल लाया गया। अब बाबा पीजीआई के डाक्टरों की विशेष निगरानी में रहेंगे और बाबा के खाने में भी बदलाव होगा।
बताया जा रहा है कि डाक्टरों ने बाबा को हल्का खाना खाने की सलाह दी है। पीजीआई के डाक्टरों की सिफारिश पर बाबा को पेट के कुछ टेस्ट करवाने के लिए मेदांता भेजा गया था। पिछले सप्ताह बाबा राम रहीम को पेट में दर्द के चलते पहले पीजीआई में इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें कुछ टेस्ट करवाने की बात कही।
इसके बाद बाबा को मेदांता ले जाया गया था। गुरुवार को वापस लौटने के बाद अब पीजीआई के डाक्टर उनकी रिपोर्ट पर मंथन करेंगे। डाक्टराें की सलाहनुसार बाबा को खाने में खिचड़ी देने को कहा गया है। बाबा को हल्का खाने का प्रबंध जेल प्रशासन करेगा।