मेधज ट्राफी प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट 25 से
प्रतिभावन खिलाडिय़ों को नया प्लेटफार्म देने का मकसद
लखनऊ। मेधज स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में मेधज ट्रॉफी टी20 प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 25 दिसम्बर से पार्थ रिपब्लिक मैदान पर किया जाएगा। इस टूर्नामेंंट में सीएएल से एसेासिएटड आठ टीमें कलर किट में खेलती नजर आएंगी। यह जानकारी बुधवार को आशियाना स्थित मेधज टॉवर में आयोजित प्रेस वार्ता में मेधज स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष समीर त्रिपाठी और सचिव गुंजन त्रिपाठी ने दी।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेन्ट में विजेता टीम को मेधज ट्रॉफी के अलावा 25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए का नगद पुरसकार व उपविजेता ट्रॉफी दी जाएगी। इस टूर्नामेंंट में प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को पांच-पांच हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा जबकि मैन ऑफ द सीरीज को 15 हजार का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंंट में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा तथा दोनों ग्रुप की शीर्ष टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जो अगले साल एक जनवरी को खेला जाएगा।