![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/photo-medhaj.png)
मेधज ट्राफी प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 25 दिसम्बर से
कानपुर रोड स्थित पार्थ रिपब्लिक मैदान पर दोपहर 12 बजे उद्घाटन
प्रतिभावन खिलाड़ियों को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर उभरने का मौका
लखनऊ : मेधज स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में मेधज ट्रॉफी टी20 प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 25 दिसम्बर से पार्थ रिपब्लिक मैदान, कानपुर रोड पर किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में सीएएल से एसोसिएटड आठ टीमें कलर किट में खेलती नजर आएंगी। दोपहर 12 बजे टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन समारोह आयोजित है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जनपदों के प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने तथा उन्हें हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के लिए मेधज स्पोर्टस क्लब की स्थापना की गई है।
मेधज स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष समीर त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि टूर्नामेन्ट में विजेता टीम को मेधज ट्रॉफी के अलावा 25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए का नगद पुरसकार व उपविजेता ट्रॉफी दी जाएगी। इस टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को पांच-पांच हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा जबकि मैन ऑफ द सीरीज को 15 हजार का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा तथा दोनों ग्रुप की शीर्ष टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जो अगले साल एक जनवरी को खेला जाएगा।