
लखनऊ के लिए इस बार दशहरा कुछ खास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दशहरा यहीं मनाएंगे। वह प्रसिद्ध ऐशबाग रामलीला में हिस्सा लेंगे और रावण का पुतला फूंकेंगे। राजधानी के मेयर और भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि पीएम ने 11 अक्तूबर के दशहरा के लिए आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक मोदी दशहरे वाले दिन शाम करीब 7 बजे अमौसी एअरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां राज्यपाल उन्हें रिसीव करेंगे। वहां से वे वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से रामलीला मैदान पहुंचेंगे।
मेट्रो के निर्माण कार्य और दशहरे पर रामलीला मैदान जाने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन के चलते प्रशासन के लिए यह प्लान मुफीद रहेगा। पुलिस अफसरों ने पीएम के चॉपर की लैंडिंग के लिये रस्तोगी इंटर कालेज के मैदान को अपनी प्लानिंग के तहत परखा और आयोजकों से भी जानकारी ली।