राज्यराष्ट्रीय

मेरठ-बागपत हाईवे पर गैस टैंकर में लगी आग

UP mapबागपत। मेरठ-बागपत हाईवे पर बुधवार देर रात डौला गांव के पास एलपीजी गैस टैंकर में अचानक आग लग जाने से कई लोग बुरी तहर झुलस गए। देखते ही देखते गैस के रिसाव के साथ ही आग ने आसपास के मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों की जान बचाने के लिए प्रशासन ने उन्हें घरों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। हालांकि इस दौरान कई पशु झुलस गए। आग पर काबू पाने के लिए बागपत और मेरठ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। इस बीच टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर के टैंकर में झुलसने से मौत की आशंका है। डौला गांव के पास अचानक गैस टैंकर में लगी आग ने आसपास की दुकानों समेत 25 से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के समय कई लोग या तो घरों में सो रहे थे या फिर सोने की तैयारी कर रहे थे। खुद को लपटों में घिरा देख लोग घर से सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। खुद को लपटों से घिरा देख छतों पर सो रहे कई लोग कूद कर भागे। हालांकि इस दौरान कई मवेशियों के झुलसने की सूचना है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button