मेरठ : वंदे मातरम पर नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में बवाल
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में ही वंदे मातरम को लेकर हंगामा हो गया। हंगामे के दौरान योगी और मोदी के नारे लगे। कुछ लोगों ने अल्लाह-हो-अकबर और जय भीम के भी नारे लगाए। हंगामे के दौरान पार्षदों ने मेज पर चढ़कर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कई बाहरी लोग भी सदन के अंदर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने सदन में पहुंचकर बाहरी लोगों को बाहर निकाला। इसपर बीजेपी पार्षदों का आरोप है कि सदन में फिल्मी धुन में वंदे मातरम बजाया गया और जब बीजेपी पार्षदों ने वंदे मातरम गाया गया, तब बसपा और सपा पार्षद बाहर जाने लगे, इसी को लेकर हंगामा हो गया। वहीं बीएसपी का कहना है कि बैठक में विकास की बात होनी चाहिए ना कि वंदे मातरम की।
मेरठ नगर निगम की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी पार्षद वंदे मातरम गाने लगे, जिस पर सपा और बसपा के लोगों ने विरोध किया। इसी बीच फिल्मी धुन में वंदे मातरम बजने लगा, जिससे बवाल शुरू हो गया। सपा नेताओं के मुताबिक बीजेपी मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये सब कर रही है, उसे विकास पर ध्यान देना चाहिए। बता दें कि इससे पहले भी मेरठ में वंदे मातरम को लेकर बवाल हो चुका है।