स्पोर्ट्स

मेरी कॉम के बाद सुशील का भी पर्यवेक्षक पद से इस्तीफा

नई दिल्ली : ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने राष्ट्रीय खेल पर्यवेक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया है। सुशील उन 12 राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों में शामिल थे जिन्हें इस साल मार्च में तत्कालीन खेलमंत्री विजय गोयल ने नियुक्त किया था। इससे पहले शीर्ष महिल मुक्केबाज एमसी मेरी कॉम ने भी पद छोड़ दिया था। इस मामले में खेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘पहलवान सुशील कुमार और मुक्केबाज एमसी मेरी कॉम ने राष्ट्रीय खेल पर्यवेक्षक के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसका कारण यह है कि यह दोनों खिलाड़ी अभी अपने-अपने क्षेत्रों कुश्ती और मुक्केबाजी (महिला) में सक्रिय हैं, इसलिए उन्हें लगता है कि यह हितों के टकराव का मामला बनता है। खेल मंत्रालय ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है।’ वहीं खेलमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने सुशील और मेरी कॉम के प्रति उनकी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार उनके अनुभवों का लाभ उठाना जारी रखेगी। इसके साथ ही राठौड़ ने यह स्पष्ट कर दिया था कि खेल में सक्रिय खिलाड़ियों को पर्यवेक्षक पद नहीं दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button