उत्तर प्रदेश
मेरी तंजील से नहीं थी कोई दुश्मनी, दोस्ती की वजह से दिया मुनीर का साथ: आरोपी
वहीं एक अन्य आरोपी और तंज़ील का रिश्तेदार रेयान ने कहा कि उसे नहीं मालूम की मुनीर ने तंजील को क्यों मारा, लेकिन एनआईए अधिकारी का उसके प्रति व्यवहार अच्छा नहीं था.
आपको बता दें इससे पहले आईजी बरेली विजय कुमार मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस कर तंजील हत्याकांड का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि तंजील हत्या आपसी रंजिश और वर्चस्व की वजह से हुई. इस हत्या में तंजील के एक रिश्तेदार रेयान, उसका दोस्त जुनैल और मुनीर ने अंजाम दिया. मुनीर ने ही तंजील को गोली मारी.
लेकिन पुलिस अभी तक नहीं बता सकी है कि मुनीर का इस हत्या के पीछे उद्देश्य क्या था. पुलिस के अनुसार यह खुलासा उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगा.