नवाजुद्दीन बोले- मेरी तुलना अमिताभ बच्चन से नहीं की जानी चाहिए
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से किए जाने पर कहा है कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। कोई किसी को ओवरटेक नहीं कर सकता है। नवाज ने उनकी आगामी फिल्म ‘ठाकरे’ में उनके किरदार की तुलना रामगोपाल वर्मा की फिल्म सरकार में अमिताभ बच्चन के किरदार से करने पर कहा, ‘कोई किसी को ओवरशैडो नहीं कर सकता। मैंने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को ओवरटेक नहीं किया है।’
राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार’ में अमिताभ बच्चन ने सुभाष नागरे का किरदार निभाया था, जो शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से प्रेरित था। इस कारण ठाकरे फिल्म में नवाजुद्दीन की तुलना अमिताभ से की जा रही है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म ठाकरे के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं कोई बायॉपिक विशेषज्ञ नहीं हूं लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मेरे लिए उनका मेकअप लगाकर लुक अपनाना आसान था लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल था उनकी सोच को जीना। उनके किसी भी पहलू को साकार करना आसान नहीं था। मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी, उनके भाषणों को सरलता से बातचीत के लहजे में पेश करना। वह स्पीच नहीं देते थे, संवाद करते थे।’ उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में नंदिता दास के निर्देशन में सअदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित बॉयोपिक मंटो में भी नजर आए थे। इस फिल्म में भी नवाज के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी। अभिजीत पानसे द्वारा निर्देशित और नवाज अभिनीत ठाकरे का ट्रेलर 26 दिसम्बर को लॉन्च किया गया। यह फिल्म दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी शिवसेना के नेता संजय राउत ने लिखी है। नवाजुद्दीन ने फिल्म में ठाकरे का किरदार निभाया है। हिंदी और मराठी भाषाओं में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमा घरो में रिलीज का जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार