राष्ट्रीय
‘मेरे पति ने वायरल वीडियो में जो कहा सही कहा, कोई पछतावा नहीं’

तेजबहादुर के वायरल वीडियो के बाद जहां बीएसएफ की ओर से गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी जाएगी वहीं जवान के परिवार को पछतावा तो नहीं है, लेकिन चिंता जरूर है।
खबरों के मुताबिक 10 जनवरी को तेज बहादुर ने कहा था कि वीडियो सबके सामने आने के बाद उसका तबादला करके प्लंबर का काम दे दिया गया है।
तेजबहादुर का तबादला एक अन्य यूनिट में कर दिया गया है। वहीं उनकी पत्नी का कहना है कि इस बार छुट्टी पर आए पति ने खराब खाने के बारे में बताया था। शायद इसी बात के विरोध करने पर उनका तबादला सरहद पर कर दिया गया था।
इससे पहले भी अधिकारियों के रवैये का विरोध करने पर आसाम, मनीपुर, बंगाल के सलुंगेड़ा, त्रिपुरा में उनके पति का तबादला हो चुका है।
वे कहती हैं कि पहले बेटे को भी सेना में भेजना चाहते थे, लेकिन अब अधिकारियों का रवैया देख न उनका मन है और न ही बेटे की इच्छा।