जीवनशैली

‘मेरे रश्के कमर’ पर जब मटकी जो इनकी कमर तो इंटरनेट भी हो गया बेहाल…विडियो

मेरे रश्के कमर… तूने पहली नजर… सूफी सम्राट नुसरत फतेह अली खान के गाए इस गाने की तासीर हमेशा ताजा रहेगी और उस पर लोग थिरकते जाएंगे। लेकिन हाल के कुछ दिनों में गाने ने गजब का जोर पकड़ा है। फिल्म बादशाहो में आया। यूट्यूब पर तो इस गाने पर डांस वीडियोज की झड़ी लगी है।
उन्हीं में एक फुलझड़ी हमने खोज निकाली है। Kanchi Shah नाम के यूट्यूब चैनल पर हमारी नजर जब इस गाने पर किए गए डांस पर पड़ी को शेयर करने से रोक नहीं पाए। चैनल के मुताबिक डांस को कोरियोग्राफ किया है Kanchi Shah और Sana Pindare ने। लेकिन लड़कियां जो नाची हैं… कसम से दिल खोलकर नाची हैं और जितनी देर इनका डांस हो रहा है… उतनी देर नजरें और कहीं नहीं जाती हैं। इस वीडियो को ताबड़तोड़ देखा जा रहा है। इसी गाने के अंदाज में कहें तो… मजा आ गया।

देखें वीडियो

Mere Rashke Qamar - Baadshaho - Feat Kanchi & Sana.

Related Articles

Back to top button