मेरे लिए मायने रखते हैं अवॉर्ड्स : दीपिका
मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कहती हैं कि अवॉर्ड्स उनके लिए मायने रखते हैं, क्योंकि यह कड़ी मेहनत की सराहना किए जाने का प्रतीक होते हैं। दीपिका को पिछले साल उनकी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘गोलियों की रासलीला-राम लीला’ के लिए कई सारे अवॉर्ड्स मिले थे। दीपिका (28) ने बताया, ‘‘अवॉर्ड्स मेरे लिए मायने रखते हैं। पिछले साल मुझे अगर एक भी अवॉर्ड नहीं मिलता तो बेहद निराशा होती। हम क्या कहते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन आखिर में जो कलाकार मंच पर जाकर अवॉर्ड लेता है, उसे खुशी तो होती ही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह आपकी कड़ी मेहनत की सराहना किए जाने जैसा है। यदि आपको एक भी अवॉर्ड मिलता है, मतलब आप अच्छा काम कर रहे हैं।’’ दीपिका ने साल 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें लगता है कि 2012 में आई उनकी फिल्म ‘कॉकटेल’ उनके करियर का महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। दीपिका ने कहा, ‘‘मेरी कुछ फिल्में नहीं चली, तो मैं बुरे दौर से भी गुजरी और मैंने समय का सही सदुपयोग किया, अपनी गलतियों को पहचाना। आत्मबल खो देने के बजाय मैंने अपने में सुधार किया। ‘कॉकटेल’ मेरे करियर का टर्निग प्वाइंट रही।’’ दीपिका की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ शुक्रवार को प्रदर्शित हुई है, जिसमें उन्होंने एक नृत्यांगना की भूमिका निभाई है। एजेंसी