स्पोर्ट्स
मेलबर्न में 10 रन बनाते ही कमाल कर देंगे जडेजा, सचिन-कपिल की तरह कहलाएंगे महान

मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी वन-डे मैच खेला जाना है। भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 7:50 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें होंगी। फिलहाल दोनों ही टीम 1-1 से सीरीज में बराबर है। ऐसे में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने की दहलीज पर खड़े हैं।

मौजूदा समय में इस खिलाड़ी के नाम कुल 1990 रन और 171 विकेट दर्ज हैं। अगर जडेजा शुक्रवार को होने वाले निर्णायक मुकाबले में 10 रन बना लेते हैं तो वो ऑलराउंडर्स की एलिट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
23 साल क्रिकेट खेलने के बाद सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 18426 रन बनाए थे, जबकि 154 विकेट अपने नाम दर्ज कराए थे। वहीं कपिल देव 3783 रन और 253 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर थे।
इन दोनों दिग्गजों के अलावा तीसरा कोई भी भारतीय ऑलराउंडर नहीं है जिसने यह कीर्तिमान स्थापित किया हो। बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने अब तक 146 वनडे मैच खेले हैं। जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2009 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।