हाल ही में 24 जून को 30 साल के हुए मौजूदा दौर के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी अब शादी के बंधन में बंधने को तैयार है.
लियोनेल मेसी 30 जून को बचपन की प्रेमिका अंतोनेला रोकुजो से शादी करेंगे. फुटबॉल के इस सुपरस्टार की शादी के लिए उनका गृहनगर रोसारियो तैयारियों में जुटा है.
ये वही जगह है जहां मेसी पले-बढ़े और फुटबॉल क्लब न्यूवेल्स ओल्ड ब्वॉज के लिए खेले. दरअसल, मेसी शादी से पहले ही दो बेटों के पिता बन चुके हैं. उनके दो बेटे थियागो 4 साल का और माटेयो 21 महीने का है.
24 जून 1987 को रोसारियो (अर्जेंटीना) में उनका जन्म हुआ था. 25 साल पहले डिएगो मैराडोना ने जब 10 नंबर की जर्सी के साथ फीफा वर्ल्ड कप उठाया था, तो मेसी का जन्म भी नहीं हुआ था, लेकिन शायद 10 नंबर की वह जर्सी तब से मेसी जैसे ही किसी खिलाड़ी का इंतजार कर रही थी. पेले और मैराडोना के बाद अगर 10 नंबर की जर्सी का कोई सही हकदार दिखता है, तो वह मैसी ही हैं. मेसी की शादी की तैयारी के लिए उनके गृह नगर को सजा दिया गया है, कहा जा रहा है कि शादी में कई सारे स्टार मेहमान भी आएंगे.
शादी में शामिल होने के लिए इटली के प्रधानमंत्री, अर्जेंटीना टीम के खिलाड़ी, बॉर्सिलोना टीम के खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे.
शादी के लिए एक 5 स्टार होटल को बुक किया गया है, इस होटल में लगभग 188 कमरे हैं. इसके अलावा स्वीमिंग पूल, टेनिस कोर्ट, बार, रेस्तरां आदि की व्यवस्था की गई है.स्थानीय रिपोर्टों की मानें, तो अर्जेंटिना के पूर्व दिग्गज डिआगो मेरोडोना इस शादी में शामिल नहीं होंगे.
शादी में फुटबॉल स्टार लुईस सुआरेज़, नेमार भी शामिल होंगे.
वहीं शादी के दौरान मेसी के फैंस का भी ख्याल रखा गया है, होटल के बाहर एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी जिसपर शादी का पूरा कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा. शादी में देश के 150 जाने माने पत्रकारों को भी बुलाया गया है.