अजब-गजब
मेहमानो ने शादी पर डेढ़ लाख रुपये खर्च करने से किया मना, तो दुल्हन ने दे डाली ये धमकी

हाल ही में खबर आई थी कि एक लड़की ने शादी से ठीक चार दिन पहले रिश्ता तोड़ दिया क्योंकि मेहमान शगुन में तीन लाख रुपये देने को तैयार ना हुए। दुल्हन के इस फैसले से सभी हैरान भी थे। ऐसा ही एक और ताजा मामला सामने आया जिसमें लड़की ने सीधे मेहमानों को धमकी ही दे डाली है क्योंकि वह डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती थी और मेहमान पैसे खर्च करने को तैयार नहीं थे। 

सोशल साइट ‘रेडिट’ पर एक यूजर ने पूरा किस्सा शेयर किया है। उस यूजर ने मेहमानों को धमकी देने वाली लड़की के फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। लड़की के फेसबुक स्टेटस के मुताबिक वह अपने मंगेतर के साथ थाईलैंड में शादी करना चाहती थी। उन्होंने 150 लोगों को शादी का न्योता भेजा। मगर सिर्फ 9 लोग शादी में शिरकत करने को तैयार हुए।
लड़की ने लिखा कि थाईलैंड में शादी होती तो वहां आने के लिए मेहमानों को तीन हजार डॉलर यानी हर मेहमान को कम से कम दो लाख रुपये खर्च करने पड़ते। शादी में ज्यादा मेहमान आ पाएं यह सोचकर उन्होंने शादी का वेन्यू थाईलैंड से बदलकर हवाई कर दिया। मगर हैरानी की बात यह थी कि तब सिर्फ 7 लोग ही शादी में आने को राजी हुए।महिला को यह बात इतनी बुरी लगी कि उसने फौरन फेसबुक पर अपने सभी दोस्तों को धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को उसने शादी का न्योता भेजा है, अगर वे नहीं आए तो वह फेसबुक पर उन्हें अनफ्रेंड कर देगी यानी दोस्ती तोड़ देगी। इस पोस्ट के बाद महिला की परेशानी और बढ़ गई।जैसे ही महिला ने धमकी भरा पोस्ट फेसबुक पर डाला मंगेतर से उसकी अनबन शुरू हो गई। यह बात भी उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट की। लोगों को भी लड़की की यह हरकत अच्छी नहीं लगी।

