ज्ञान भंडार

मेहरबान कदरदान पेश है BMW, जो पकड़ेगी 6 सेंकड में 100 की रफ्तार

6_102616025217_581181b558686नई दिल्ली :जर्मनी की कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई कार मिनी कूपर एस कार्बन एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है।  मिनी कूपर एस कार्बन मिनी ब्रांड की नई कार है | भारत में कंपनी इसका लिमिटेड एडिशन ही बेचेगी कहा जा रहा है मात्र 20 कारें ही बेचीं जाएगी | वही इसकी शुरुआती कीमत 39.9 लाख रुपये और 41.5 लाख रुपये है। अगर आप इसे बुक करना चाहते है तो ऑनलाइन Amazon.in पर ही बुक करा सकते हैं।

इस लक्सरी कार कार्बन एडिशन में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 210ps की पावर के साथ 300nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ ही यह इंजन जेसीडब्ल्यू ट्यूनिंग से लैस है। साथ ही कई शानदार फीचर है ब्लूटूथ से कंट्रोल होने वाला एग्जॉस्ट सिस्टम, रिमोट से कमांड देकर इस ट्विन एग्जॉस्ट पाइप के वॉल्व को खोला-बंद किया जा सकता है । वॉल्व के खुलते ही इंजन की दमदार आवाज़ को सुना जा सकेगा । वही इस कार में स्टैंडर्ड कूपर एस वाले सभी फीचर मौजूद होंगे। कार के केबिन में 6.6 इंच की स्क्रीन स्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम है और वियर्ड पैकेज़ में 8.8 इंच का स्क्रीन टचपैड कंट्रोलर मिलेगा। यह कार महज 6.5 सेंकड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ पाने में सक्षम है।

 

Related Articles

Back to top button