अपराधराष्ट्रीयव्यापार

मेहुल चोकसी की 1,217 करोड़ रुपए की सम्पत्तियां जब्त

मुम्बई। बैंक का पैसा हड़पने वाले व्यापारी मेहुल चोकसी की 1217 करोड़ रुपये की सम्पत्तियां ईडी ने जब्त की है। मुम्बई के 15 फ्लैट और 17 कार्यालय परिसर, कोलकाता का मॉल, अलीबाग में चार एकड़ का फार्म हाउस और कुल 231 एकड़ के भूखंड शामिल हैं। पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने गीतांजलि जेम्स और इसके प्रोमोटर मेहुल चोकसी की 41 सम्पत्तियों को कुर्क किया। निदेषालय ने इस मामले में धन शोधन ( मनी लॉन्ड्रिंग) रोकथाम अधिनियम के तहत सम्पत्तियों की कुर्की के अस्थायी आदेश दिए। इसके अलावा हैदराबाद के रंगा रेड्डी जिले में भी 170 एकड़ के एक पार्क को कुर्क किया गया, जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपए से ऊपर है। गौरतलब है कि मेहुल चोकसी और उसके रिश्तेदार नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ लगभग 12,000 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस मामले में निदेशालय समेत अन्य कई एजेंसियां जांच कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button