व्यापार

मेहुल चौकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

पंजाब नैशनल बैंक (PNB) में लगभग 14 हजार करोड़ के घोटाले के आरोपी और गीतांजली जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) के खिलाफ सीबीआई (CBI) के आग्रह पर सुरक्षा एजेंसियों ने रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) जारी कर दिया है।
मेहुल चौकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारीमीडिया रिपोर्ट के मुताबित, इंटरपोल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो के आग्रह पर भगोड़े ज्वैलरी बिजनेसमैन मेहुल चौकसी को लेकर रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। इससे पहले ईडी ने भी एक नोटिस भेजा था।
इन दिनों मेहुल अभी एंटीगा में रह रहा है। उन्‍होंने साल 2017 में वहां की नागरिकता ली थी। चौकसी के वकील ने उनके भारत लौटने को लेकर कहा था कि वो यात्रा करने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं।
पीएनबी घोटाले में आरोपी बनने से पहले चंडीगढ़ की अदालत ने भी भगौड़ा करार दे रखा है।  एक करोड़ के चेक बाउंस मामले में पिछले साल कोर्ट ने चौकसी को भगौड़ा करार देकर नोटिस जारी किया था।

Related Articles

Back to top button