नयी दिल्ली (एजेंसी)। कोयला ब्लाक आवंटन घोटाला मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा मामला दर्ज किये जाने से उपजे विवादों के बीच उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने आज वित्त मंत्री पी चिदंबरम से भेंट करने के बाद कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। कोयला घोटाले को लेकर श्री बिड़ला के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने के बाद से उद्योग जगत द्वारा जतायी जा रही चिंता के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने श्री चिदंबरम के साथ ही वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा को उद्योगपतियों से संपर्क बनाने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री के इस पहल के मद्देनजर वित्त मंत्री ने श्री बिड़ला से मुलाकात की। इसके बाद श्री बिड़ला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि इसको लेकर वह चिंतित है। वित्त मंत्री के साथ कोयला सहित विभिन्न मसलो पर विचार विमर्श किया है लेकिन इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं देंगे। श्री बिड़ला के विरुद्ध सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किये जाने केबाद से ही उद्योग जगत इस पर नाराजगी जता रहा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री भी कह चुके है कि इस तरह के घटनाक्रम से देश में निवेश का माहौल प्रभावित हो सकता है।