अजब-गजबमनोरंजन

मैं अब तक सुपरस्टार नहीं बना हूं : वरुण

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि उन्हें सुपरस्टार बनने में अभी समय लगेगा। वरुण धवन ने वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने अबतक के करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। वरूण ने कहा, मैं अब तक सुपरस्टार नहीं बना हूं। वहां पहुंचने में फिलहाल समय है।

मैं अपने फैंस को इंटरटेन करना चाहता हूं। थ्रिलर फिल्म हो या लव स्टोरी या एक्शन.. दर्शकों को क्वालिटी के साथ इंटरटेनमेंट मिलना चाहिए। उन्होंने कहा मैं ऐसे किरदार करना चाहता हूं, जिसे लोग अपने साथ घर ले जा सके। किरदार जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरूख, सलमान .. जो आज भी याद किये जाते हैं। उनकी फिल्में देखकर आप उन्हें घर ले जाते हैं। फिलहाल तो मैं वहां नहीं हूं.. लेकिन वहां पहुंचना जरूर चाहता हूं।

Related Articles

Back to top button