टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
मैं अभी तक नहीं समझ पाया कि लोग सेना पर सवाल क्यों खड़े कर रहे हैं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली : दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे. उन्होंने एक हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विश्व उमिया धाम के मंदिर परिसर की आधारशिला समेत तमाम प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने जामनगर से बांद्रा के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को झंडी भी दिखाई. वहीं वायुसेना के ऑपरेशन बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या पर सवाल और सबूत मांगने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वाभाविक है कि हमें अपनी सेना पर भरोसा और उन पर गर्व करना चाहिए. मोदी ने कहा, ‘मुझे अभी तक समझ में नहीं आया कि कुछ लोग अभी तक क्यों सेना पर सवाल करना चाहते हैं?