मैं पीरियड्स की वजह से नहीं खड़ी हो पाई राष्ट्रगान में
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: मुंबई। कुछ दिने पहले टीवी एक्टर और बिग बॉस 7 फेम कुशाल टंडन ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया था।
कुशाल ने ट्वीट करके कहा है कि जुहू के एक सिनेमाहाल में वे मूवी देखने गए थे और वहां जब नेशनल एंथम बजा तो उन्होंने देखा कि उनकी आगे वाली सीट में बैठी एक लड़की अपने मोबाइल फोन पर इतनी बीजी थी कि उसने नेशनल एंथम के समय खड़े होना भी जरुरी नहीं समझा। कुशाल ने कहा उन्हें इससे भी ज्यादा हैरानी तब हुई जब उन्हें उस लड़की के बारे में पता चला। दरअसल वह लड़की कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस अमीषा पटेल थीं।
इस पूरे मुद्दे पर अमिशा पटेल ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कुशाल पर जमकर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने एक, दो नहीं बल्कि पूरे 9 ट्वीट्स किए और नेशनल एंथम पर न खड़े होने की वजह बताई।
अमिशा के ट्वीट्स:
कुशाल भी कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने भी अमिशा के ट्वीट्स का करारा जवाब देते हुए कहा कि थिएटर में अमीषा को देखकर ऐसा लग नहीं रहा था कि वे गर्ल प्रोब्लम से गुजर रही हैं। मूवी के दौरान वे मौज-मस्ती, हंसती और खिलखिलाती नजर आईं। एंथम शुरू होने से पहले भी वे फूड स्टॉल पर खड़ी थी। कुशाल ने कहा कि उनके घर भी मां-बहन हैं और वो औरतों की इज्जत करना जानते हैं, लेकिन एक बड़ी स्टार होने के नाते अमीषा को ट्विटर पर गालियों देना शोभा नहीं देता।