मैं बेबस थी… लाचार थी… वो मुझे हर रोज नए लोगों के सामने परोसता था
एजेन्सी/ नशे की लत ने एक पति को हैवान बना दिया. इस शख्स ने अपने नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए पत्नी को जिस्मफरोशी करने पर मजबूर कर दिया. पति के चंगुल से छूटकर किसी तरह इंदौर पहुंची महिला ने पुलिस के सामने मदद की गुहार लगाई है. डीआईजी ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, देवास में रहने वाली पीड़िता बचपन में ही अनाथ हो गई थी. उसका बचपन और पूरी परवरिश अनाथालय में ही हुई. इसी दौरान महिला की शादी देवास में रहने वाले एक युवक से हो गई. महिला परिवार का खर्च करने के लिए कामकाज करने लगी, लेकिन पति के रूप में उसे धोखा मिला.
पति उसकी कमाई पर नशे की लत पूरी करने लगा. धीरे-धीरे पति ने काम बंद कर दिया और पत्नी की पूरी कमाई नशे में उड़ाने लगा. आरोप है कि महिला जब उसकी जरूरत पूरी नहीं कर पाती थी तो पति ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
मारपीट से शुरू हुआ टॉर्चर का दौर देह व्यापार तक पहुंच गया. नशे की जरूरत पूरी करने के लिए पति ने पत्नी को जिस्मफरोशी करने के लिए मजबूर किया. महिला ने बताया कि उसका पति उसे नशेड़ियों के सामने पेश कर देता था. पति ने कई बार अपने पत्नी को नशे के लिए अपने दोस्तों से सेक्स करने के लिए भी मजबूर किया.
महिला पिछले दिनों किसी तरह पति के चंगुल से भागकर इंदौर पहुंची. इंदौर में महिला राहत केंद्र में उसने अपना दर्द बयां किया, जिसके बाद यह पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा है.
महिला ने डीआईजी को बताया कि कुछ दिन पहले वह पति के चंगुल से छूटकर इंदौर आई है. घर छोड़ने की वजह से पति ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया, जबकि उसके दोनों बच्चे अब भी ससुराल पक्ष के कब्जे में हैं. महिला ने बच्चों और खुद की जान को खतरा बताते हुए उनकी कस्टडी दिलाने और सुरक्षा की मांग की है.