नयी दिल्ली : अंतत: कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता नारायण दत्त तिवारी ने रोहित शेखर को अपना बेटा मान लिया है. रोहित और एनडी तिवारी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. एनडी तिवारी ने कहा, कि मैं मानता हूं कि रोहित मेरा बेटा है. इसका चेहरा ही इस बात को साबित करने के लिए काफी है. इसका चेहरा मुझसे मिलता है. मैं रोहित की मां उज्जवला का भी सम्मान करता हूं. रोहित मेरा उत्तराधिकारी है . पत्रकारों ने जब तिवारी से पूछा कि क्या.,अगले चुृनाव में अपनी सीट से खड़ा करेंगे. इस सवाल को तिवारी टाल गये. तिवारी ने कहा कि मेरी कोई संपत्ति नहीं है. हालांकि तिवारी कई सवाल को टाल गये लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कहा कि रोहित मेरा बेटा है. रोहित शेखर ने तिवारी को अपना जैविक पिता बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराया था. पिछले सात वर्षों से यह मामला विचाराधीन है. कोर्ट के आदेश पर नारायण दत्त तिवारी और रोहित का डीएनए टेस्ट भी हुआ था. तिवारी ने रोहित को अपने घर बुलाकर उनसे मुलाकात की. डीएनए टेस्ट में भी साबित हो चुका है कि रोहित एनडी तिवारी के जैविक पुत्र हैं. चैनल से बातचीत में रोहित ने कहा, `नारायण दत्त तिवारी ने मुझे अपना बेटा स्वीकार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कोर्ट में पूरी होगी.` ज्ञात हो कि रोहित ने वर्ष 2008 में दावा किया था कि वह एनडी तिवारी के पुत्र हैं लेकिन तिवारी इससे इनकार करते आ रहे थे.रोहित की मां उज्जवला शर्मा ने भी एक टीवी चैनल को बताया कि नारायण दत्त तिवारी ने रोहित को अपना बेटा मान लिया है. लंबे कानूनी लड़ाई और डीएनए टेस्ट के बाद कोर्ट ने फैसला रोहित के पक्ष में सुनाया. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि रोहित कांग्रेस नेता एनडी तिवारी के ही जैविक पुत्र हैं.