नई दिल्ली : दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को संदेह के घेरे में लाने की वजह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित किए गए सांसद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने सोमवार को एक बार फिर कहा कि वह इस क्रिकेट निकाय में व्याप्त भ्रष्टाचार को बेनकाब करना चाहते हैं। मैं पार्टी के खिलाफ नहीं, बल्कि पार्टी के साथ हूं।
कीर्ति ने आज कहा कि जेटली जी डीडीसीए में भ्रष्टाचार की जिम्मेदारी लें और इस मामले में मेरे सभी आरोपों का जवाब दें। उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। मुझ पर सवाल उठाने वाले मेरे आरोपों का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। डीडीसीए में कार्यकारी अध्यक्ष पद का प्रावधान नहीं है। खेलों में भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस से कोई भी मुझे मिलने नहीं आया।
कीर्ति आजाद ने दावा किया कि उन्होंने इस बारे में साक्ष्यों को तत्कालीन डीडीसीए प्रमुख के साथ साझा किया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने सीबीआई द्वारा डीडीसीए पर छापा मारने की बजाए नोटिस भेजने पर भी सवाल उठाये और कहा कि भ्रष्टाचार को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में आजाद ने कहा कि वह डीडीसीए मुद्दे पर आरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा गठित जांच आयोग से ब्यौरा साझा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे मुझे बुलाते हैं, मैं निश्चित तौर पर जाउंगा। यह कोई बड़ी बात नहीं है। यह सरकारी आयोग है, कोई निजी आयोग नहीं है। इसका गठन नियमों के अनुरूप हुआ है और अगर मुझे बुलाया जाता है तब मैं निश्चित तौर पर जाउंगा।
भाजपा से तीन बार के सांसद ने कहा कि जो लोग मुझ पर कीचड़ उछाल रहे हैं, उनसे मैं पूछना चाहता हूं कि वे कंपनियां कहां है जिन्हें दो और तीन गुणा भुगतान किया गया। आजाद ने उन्हें निशाना बनाने वाले भाजपा नेताओं को शब्दों के चयन में सवधानी बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि वह पार्टी को निशाना नहीं बना रहे हैं बल्कि खेल में भ्रष्टाचार को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय की रिपोर्ट को भी तवज्जो नहीं देने का प्रयास करते हुए कहा कि रजिस्ट्रार आफ कंपनी स्थानीय अदालत में कुछ आडिटरों के खिलाफ मामला चला रही है।
बता दें कि जेटली ने कांग्रेस सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया था जो उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। गौर हो कि जेटली पर तीखा प्रहार करने के बाद आजाद को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। कीर्ति आजाद ने संवाददाताओं से कहा कि इसका भाजपा से कुछ लेना देना नहीं है। यह खेल में भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है। मैं कई वर्षों से खेल में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं और ऐसा करना जारी रखूंगा। उन्होंने कहा कि इससे अरुण जेटली को मत जोड़ें। आजाद ने दावा किया कि दिल्ली जिला क्रिकेट संघ में भ्रष्टाचार के साक्ष्य हैं जिसमें कुछ महीने पुरानी कंपनियों को करोड़ों रूपये के अनुबंध दिए गए और इन तथ्यों को वह एजेंसी से साझा करने को तैयार हैं।