राष्ट्रीय

मैकडोनाल्ड के रेस्टारेंट में सर्व की गई तली हुई छिपकली

कोलकाता।फास्ट फूड के लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेस्टोरेंट मैकडोनाल्ड के कोलकाता के एक आउटलेट में गर्भवती महिला को खाने में तली हुई छिपकली परोसने का मामला सामने आया है। मंगलवाल (28 फरवरी) को कोलकाता की प्रियंका मोइत्रा अपनी बेटी के साथ शहर के ईएम बाइपास स्थित मैकडोनाल्ड आउटलेट गईं, वहां उन्होंने फ्रेंच फ्राई ऑर्डर किया। खाते समय अचानक उनकी बेटी को फ्रेंच फ्राई के बीच तली हुई छिपकली मिली। अखबार को प्रियंका ने बताया छिपकली मिलने पर उन्होंने आउटलेट के मैनेजर से इसकी शिकायत की। लेकिन मैनेजर ने बहुत ही गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाते हुए सिर्फ सॉरी कहकर बात रफा-दफा करने की कोशिश की। इस पर प्रियंका ने उस पैकेट की फोटो ली और फूलबागान पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई।प्रियंका प्रेग्नेंट हैं और घटना के बाद से वह इतनी डिस्टर्ब हैं कि उनकी तबियत खराब है। वह यह सोचकर ही सहम जाती हैं कि अगर उन्होंने पैकेट पर ध्यान न दिया होता तो क्या हो सकता था। प्रियंका के पति संजय मोइत्रा ने इस पर कहा कि ’मैं अपने परिवार की सेहत को लेकर फिक्रमंद हूं। घटना का पता चलने के बाद मैंने कोलकाता के साथ ही दिल्ली के मैक-डी ऑफिस पर भी बात की लेकिन सभी का रवैया बहुत गैरजिम्मेदाराना था। किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिए। मेरी पत्नी प्रेगनेंट हैं, मैक-डी स्टाफ इनता केयरलेस कैसे हो सकता है। मैं सभी मैक-डी लवर्स से कहना चाहता हूं कि वहां कुछ भी खाते हुए सतर्क रहें।वहीं, मैक-डी के कोलकाता एरिया मैनेजर रोहित कुमार का कहना है कि इस बारे में कुछ भी कहने के लिए वह अधिकृत नहीं हैं।इस बारे में दिल्ली ऑफिस के रंजन खन्ना से बात की गई, जिस पर उन्होंने कहा कि कस्टमर की शिकायत है कि उसे खाने में फॉरिन बॉडी मिली है। हम इस तरह की शिकायतों को बहुत गंभीरता से लेते हैं और जांच कराते हैं।’

Related Articles

Back to top button