सीनियर वर्ग की चैम्पियनशिप सी.एम.एस. महानगर (द्वितीय कैम्पस) को एवं जूनियर वर्ग की चैम्पियनशिप संस्कार वैदिक स्कूल, भोपाल को
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित, विज्ञान व कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2014’ का भव्य समापन आज रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर देश-विदेश के प्रतिभागी विजयी छात्रों को शील्ड, मैडल व सार्टिफिकेट प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया। ‘‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2014’’ में मेजबान सी.एम.एस. महानगर (द्वितीय कैम्पस) के मेधावी छात्रों ने सीनियर वर्ग की ओवरऑल चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया जबकि संस्कार वैदिक स्कूल, भोपाल की छात्र टीम ने जूनियर वर्ग की चैम्पियनशिप जीतकर अपने ज्ञान विज्ञान का परचम लहराया। इससे पहले, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डा. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर, सी.डी.आर.आई. ने दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि डा. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर, सी.डी.आर.आई. ने कहा कि विज्ञान के नये-नये आविष्कारों ने दुनिया को एक ‘ग्लोबल विलेज’ बना दिया है, ऐसे विश्व परिदृश्य में भावी पीढ़ी को विभिन्न देशों की संस्कृतियों से अवगत कराना अपने आपमें बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मैकफेयर जैसे महोत्सव विज्ञान और गणित की शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही विश्व में एकता और सौहार्द भी भावना प्रवाहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र टीमों के सम्मान में सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। भारतीय संस्कृति से हुए इस भव्य स्वागत से विदेशी मेहमान गद्गद व प्रफुल्लित दिखाई दिये और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा ऑडीटोरियम गूँज उठा। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ। भारतीय संस्कृति में छिपी अनेकता में एकता को सुन्दर नृत्यों द्वारा मंच पर प्रस्तुत किया गया। देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्र इन नृत्यों की धूम में झूम उठे व भारतीय गीत संगीत का पूर्ण आनन्द उठाया। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने कहा कि हम लोगों को लखनऊ में जो प्यार और अपनापन मिला है उसे हम कभी नहीं भूल पायेंगे। मैकफेयर ने हमें विज्ञान व कम्प्यूटर के इस दौर में एकता के महत्व को समझाया है। आज हम संकल्प लेते हैं कि विज्ञान को मानव जाति की भलाई के लिए ही इस्तेमाल करेंगे और पूरी दुनिया में अमन व शांति के लिए एकता का साम्राज्य स्थापित करेंगे।समापन समारोह में देश-विदेश से पधारे मेधावी छात्रों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में कम्प्यूटर, साइंस व गणित विषयों का महत्व बढ़ गया है। अतः सभी छात्रों को इन विषयों में पूर्व महारथ हासिल करना अति आवश्यक हो गया है। इस तरह के अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव का छात्रों के बौद्धिक ज्ञान में वृद्धि लाते ही हैं, साथ ही साथ विश्व बन्धुत्व की भावना को भी बल प्रदान करते हैं। डा. गाँधी ने देश-विदेश से पधारे सभी बाल वैज्ञानिकों को आशीर्वाद देते हुए विश्व एकता के लिए कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।